हरिद्वार में बैसाखी स्नान के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद, PAC तैनात, 4 सुपर जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र….

हरिद्वार – 14 अप्रैल को हरिद्वार में बैसाखी के पर्व पर गंगा स्नान का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को इसको लेकर व्यापक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें स्नान की ड्यूटी ईमानदारी से निभाने और भीड़ प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि पिछली बार रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 14 जोन और 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पीएसी बल के साथ करीब 700-800 पुलिसकर्मियों को मेला ड्यूटी में लगाया गया है। ब्रीफिंग के बाद फोर्स रात से ही ड्यूटी पर तैनात हो जाएगी और स्नान समाप्ति तक यह ड्यूटी लगातार जारी रहेगी।

BAISAKHI SNAN 2025

यातायात और पार्किंग के लिए भी विशेष प्लान तैयार
भीड़भाड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने दोहरी रणनीति बनाई है। ट्रैफिक रेगुलेशन के लिए एसपी ट्रैफिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जैसे ही ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा, डायवर्जन प्लान को तत्काल लागू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बैरागी कैंप को अस्थायी पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है, जिससे पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।

बब्बर खालसा के आह्वान पर भी पुलिस सतर्क
बैसाखी के अवसर पर बब्बर खालसा द्वारा सिख समाज से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए हरिद्वार पहुंचने का आह्वान किया गया है। इस पर भी प्रशासन ने सतर्कता बरती है। एसएसपी डोबाल ने बताया कि इस संबंध में अलर्ट मिला है और पुलिस सतर्क है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एलआईयू, इंटेलिजेंस यूनिट और लोकल पुलिस मिलकर काम कर रही है, ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो।

श्रद्धालुओं से अपील
हरिद्वार पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और बैसाखी के पावन पर्व पर गंगा स्नान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here