सचिवालय का ई-ऑफिस सिस्टम अपग्रेड , कामकाज हुआ सुचारू….

देहरादून – सचिवालय के ई-ऑफिस सिस्टम को अब और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बना दिया गया है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने सचिवालय का ई-ऑफिस सफलतापूर्वक अपग्रेड कर लिया है, जिससे अब पूरा प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

पिछले सप्ताह एनआईसी ने दो दिनों तक सचिवालय की ई-ऑफिस सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद रखकर अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया। इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने सिस्टम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया, जिससे सुरक्षा और कार्यकुशलता दोनों में बढ़ोतरी हुई है।

अपर सचिव आईटी, नितिका खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय की ई-ऑफिस सेवाएं अब पूरी तरह सामान्य हो गई हैं। उन्होंने बताया कि नए वर्जन के आने के बाद ई-ऑफिस सिस्टम पहले से अधिक सुरक्षित और आधुनिक हो गया है।

इसके साथ ही एनआईसी की टीम अब आईटीडीए के माध्यम से राज्य के 12 अन्य विभागों में भी ई-ऑफिस अपग्रेडेशन का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी। अपर सचिव खंडेलवाल ने बताया कि जिलों और अन्य कार्यालयों में अपग्रेडेशन को लेकर अलग से सूचनाएं जारी की जाएंगी, ताकि सभी विभाग समय रहते तैयार रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here