भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के खिलाफ सेबी का बड़ा एक्शन, 47 व्यक्तियों को जारी किया नोटिस।

मुंबई – भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers Ltd) के शेयर की ट्रेडिंग पर भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर, सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), ने रोक लगा दी है। सेबी ने कंपनी और 47 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है और सभी को कंपनी के शेयरों में किसी भी प्रकार के लेन-देन से रोक दिया है।

सेबी ने कसा शिकंजा
शेयर बाजार के रेगुलेटर ने आदेश जारी किया कि भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के प्रमोटर्स को अगले आदेश तक सिक्योरिटीज खरीदने, बेचने या किसी प्रकार की डीलिंग करने पर रोक होगी। सेबी का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है। सेबी ने 16 दिसंबर 2024 को कंपनी के वित्तीय विवादों और सोशल मीडिया पर उठाए गए सवालों को लेकर यह कार्रवाई शुरू की।

एक साल में 105 गुना बढ़ा शेयर
भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का शेयर नवंबर 2023 में 16.14 रुपये पर ट्रेड हो रहा था, जो नवंबर 2024 तक 1702.95 रुपये तक पहुंच गया, यानी इसने मात्र एक साल में 105 गुना की बढ़ोतरी की। 20 दिसंबर 2024 को कंपनी का शेयर 1236.45 रुपये पर बंद हुआ, और उस दिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,250 करोड़ रुपये था, जो एक ऐसे स्टॉक के लिए बेहद चौंकाने वाला था, जिसके कामकाज के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं थी।

31 मार्च 2025 तक जांच का आदेश
सेबी ने आदेश दिया है कि 31 मार्च 2025 तक भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के खिलाफ जांच पूरी की जाए। साथ ही, जिन बैंकों में कंपनी के प्रमोटर्स के खाते हैं, वहां बिना सेबी की अनुमति के कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकेगा। सेबी ने नोटिस प्राप्त 47 व्यक्तियों से उनकी संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।

#BharatGlobalDevelopers #SEBI #StockTradingBan #SecuritiesRegulation #MarketManipulation #ShareMarket #MultiBaggerStock #SEBIRuling #StockAlert #IndianStockMarket #InvestorsAlert

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here