रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें महिला की मौत हो गई। मृतक महिला फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थी और श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर ड्यूटी पर जा रही थी।
यह हादसा आज सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, जब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर और थानाध्यक्ष महेश रावत की अगुवाई में पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचने पर यह जानकारी मिली कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसे एक महिला चला रही थी, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रही थी। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई में उतरकर महिला को अचेत अवस्था में पाया और उसे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला की पहचान कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार निवासी गोला बाजार श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में रह रही थीं।
#RudraprayagAccident #ScorpioCrash #UttarakhandNews #KeedarNathHighway #RoadAccident #FemaleDriverDeath #Uttarakhand #FatalAccident