
नैनीताल : उत्तराखंड में ठंड का ऐसा कहर है कि स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के बाद अब नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में भी ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ठंड के कारण नैनीताल के इन इलाकों में स्कूल रहेंगे बंद
कड़कड़ाती ठंड के कारण प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे के कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते हरिद्वार रऔ ऊधम सिंह नगर के बाद अब नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले में हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी और रामनगर तहसील में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 16 जनवरी और 17 जनवरी को बंद रहेंगे।
16 जनवरी और 17 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल
जारी आदेश में कहा गया है कि नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत घने कुहासे और शीतलहर की स्थिति निरंतर बनी हुई है, जिससे विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है। जिस कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों (तहसील हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढूंगी, रामनगर) में संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 01 से 05) तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा।




