विजन 2020 न्यूज: उत्तराखंड के नैथाणा कीर्तिनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में हुआ दर्दनाक हादसा। स्कूल में बने आठ साल पुराने टॉयलेट के धंसने से गिरी दीवार। मलबे में दबकर एक 8 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्रा घायल हो गई जिसे बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 10.30 बजे नैथाणा स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 2 की छात्रा अर्चना (8) पुत्री गणेश नौटियाल निवासी रनिहात, उसी कक्षा में पढ़ने वाली सृष्टि (7) पुत्री सुशील कुमार के साथ शौच के लिए गई थी। दोनों जैसे ही स्कूल में बने आठ साल पुराने टॉयलेट के बगल से गुजरीं तभी टॉयलेट धंसने से उसकी दीवार गिर पड़ी। जिससे दोनों छात्राएं मलबे में दब गईं। बच्ची के टॉयलेट में दबे होने की सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अर्चना को मृत घोषित कर दिया जबकि सृष्टि का इलाज चल रहा है।
Home राज्य उत्तराखण्ड उत्तराखंड के नैथाणा कीर्तिनगर में प्राइमरी स्कूल में दर्दनाक हादसा, एक छात्रा...