बीजेपी केअवधेश वर्मा, 3 कांग्रेसी सहित 1 सपा व‌िधायक ने ज्वाइन की बसपा

bsp

विजन 2020 न्यूज:  कई पुराने और सीन‌ियर नेताओं ने एक ओर जहां बसपा का साथ छोड़ा तो वहीं बीएसपी कुनबे में तीन कांग्रेसी और एक सपा का व‌िधायक बढ़ गया। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भी बसपा का दामन थाम ल‌‌िया है। लखनऊ में बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा में पांच नए सदस्य शाम‌िल होने की सूचना दी। कांग्रेस के नवाब काजिम अली (रामपुर), तिलोई के कांग्रेस विधायक डॉक्टर मुस्लिम (अमेठी), दिलनवाज़ खान (बुलंदशहर), बुढ़ाना से सपा विधायक नवाजिश आलम खान (मुजफ्फर नगर) सहित भाजपा के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने बसपा ज्वाइन कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here