नई दिल्ली – केंद्रीय कैबिनेट ने संजय मल्होत्रा की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। वे 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और वर्तमान में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे।
उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कल यानी 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
#SanjayMalhotra #RBIGovernor #CabinetApproval #ShaktikantaDas #IASOfficer #RevenueSecretary #NewRBIChief #December11