हरिद्वार/सलेमपुर महमूद: हरिद्वार के सलेमपुर महमूद गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को एक्सपायर्ड दवाइयां और दूध पिलाए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मामले में लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने एक जांच कमेटी गठित की थी।
कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी है, जिसे अब शासन को भेज दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में लापरवाही और संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने स्वास्थ्य विभागीय जांच के लिए सात दिन का समय मांगा है। माना जा रहा है कि शासन इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी गुस्सा है। लोगों ने आंगनबाड़ी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।