विजन 2020 न्यूज: हरिद्वार के डीएम साइबर ठगी का शिकार होते-होते बचे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हरिद्वार के डीएम हरबंस सिंह चुघ की पत्नी अवनीत चुघ के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से मोबाइल पर फोन आया। अपने आप को रिजर्व बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए फोन करने वाले ने कहा कि एटीएम कार्ड अपडेट किए जा रहे हैं। इसलिए वे अपना गुप्त कोड बता दें। उन्होंने फोन पति हरबंस सिंह चुघ को थमा दिया। डीएम ने जब फोन करने वाले से उद्देश्य जानना चाहा तब वह अभद्रता करने लगा। इस पर डीएम ने उसे अपना परिचय देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी तो उसने फोन काट दिया। जिलाधिकारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।