

2027 के हरिद्वार अर्धकुंभ मेले को पूर्ण कुंभ के रूप में आयोजित करने के लिए सरकार जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि इस बीच साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद ने नाराजगी व्यक्त की है।
महाकुंभ को लेकर सरकार से नाराज संत
कुंभ मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा संतो को तवज्जो ना दिए जाने और कुंभ को लेकर आधिकारिक मीटिंग आयोजित ना कराए जाने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री ने नाराजगी व्यक्त की है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा में साधु संतों की एक मीटिंग आयोजित हुई जिसके बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंभ मेले की चर्चा करने के लिए कोई अधिकारी उनसे नहीं मिला है।
संत समाज इसलिए है नाराज
संतों ने महाराष्ट्र के नासिक में चल रही कुंभ की तैयारी की तुलना करते हुए कहा कि वहां सरकार और प्रशासन लगातार साधु संतों के संपर्क में है। लेकिन हरिद्वार कुंभ के लिए अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से एक भी मीटिंग नहीं की गई है। अखाड़ा परिषद ने मांग करते हुए कहा कि कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार और अधिकारियों को साधु-संतों से मेलजोल रखना चाहिए। वहीं मेलाधिकारी सोनिका ने फोन पर बताया कि सभी अखाड़ों के साधु संतों से कई बार मुलाकात हो चुकी है।



