रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार की सराहना की, भारत में मैन्यूफैक्चरिंग साइट स्थापित करने की पेशकश।

नई दिल्ली – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) के लिए ‘स्थिर परिस्थितियां’ बनाई हैं। उन्होंने बुधवार को मॉस्को में 15वें वीटीबी निवेश फोरम में यह बयान दिया। पुतिन ने इस अवसर पर यह भी बताया कि पश्चिमी ब्रांडों के बाजार से बाहर होने के बाद रूस में नए रूसी ब्रांडों का उदय हुआ है, खासकर उपभोक्ता वस्त्र, आईटी, उच्च तकनीक और कृषि जैसे क्षेत्रों में।

‘मेक इन इंडिया’ की तरह रूस का आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम

राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम को भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल से समान बताते हुए कहा कि यह पहल दोनों देशों के लिए लाभकारी हो सकती है। उन्होंने कहा, “भारत में हमारे मैन्यूफैक्चरिंग साइट स्थापित करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

भारत में निवेश के लिए रूसी पहल

पुतिन ने इस दौरान भारत में रूस की तेल कंपनी रोसनेफ्ट के 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का भी उल्लेख किया, जो भारत में रूस का सबसे बड़ा निवेश है। उन्होंने भारतीय नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार स्थिर स्थिति बना रही है, क्योंकि भारतीय नेतृत्व हमेशा देश के हितों को प्राथमिकता देता है।

ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की बात

रूसी राष्ट्रपति ने एसएमई के विकास के लिए ब्रिक्स देशों के बीच और अधिक सहयोग की जरूरत जताई। उन्होंने ब्रिक्स निगम के लिए जिम्मेदार सहयोगियों से अपील की कि वे सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर विचार करें, और ब्राजील के सहयोगियों का ध्यान आकर्षित करें जो अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करेंगे।

#PutinOnIndia #MakeInIndia #BRICSCooperation #SMEDevelopment #RussianInvestment #IndiaRussiaRelations #ManufacturingInIndia #StableEconomy #VladimirPutin #RosneftInvestment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here