विजन 2020 न्यूज: उत्तराखंड के रुद्रपुर क्षेत्र स्थित पिपलिया गांव में बहन की विदाई से पहले भाई ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बहन की शादी की तैयारी के दौरान डीजे पर डांस को लेकर गोविंद विश्वास और उसके बेटे गौतम के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी में डांट से नाराज गौतम घर से यह कहकर चला गया कि वह अभी कुछ देर में वापस आ जाएगा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज की। एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर देखा तो पीपल के पेड़ से गौतम शव लटक रहा था। यह देख उनके होश उड़ गए। जिस घर में खुशियां छाई हुई थीं थोड़ी देर में वहां का माहौल मातम में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की विदाई के बाद जवान बेटे का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक गौतम की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।