Rudrapur: पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारी तेज, डीईओ ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Rudrapur: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना को लेकर की गई समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, आरओ व एआरओ समेत सभी संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 2500 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में निम्नलिखित टेबलों पर मतगणना कराई जाएगी:

  • खटीमा – 30 टेबल

  • सितारगंज – 40 टेबल

  • रुद्रपुर – 26 टेबल

  • गदरपुर – 34 टेबल

  • बाजपुर – 35 टेबल

  • काशीपुर – 34 टेबल

  • जसपुर – 26 टेबल

मतगणना दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली के कार्मिक प्रातः 6 बजे तथा द्वितीय पाली के कार्मिक सायं 4 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

सख्त निर्देश एवं सुरक्षा प्रबंध

  • मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

  • केवल अधिकृत एजेंट और नियुक्त कार्मिक ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

  • प्रत्येक एजेंट को अपनी निर्धारित टेबल पर ही बने रहना होगा, अनावश्यक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

  • मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी और वीडियोग्राफी के अंतर्गत की जाएगी।

  • केंद्र में पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा स्टॉल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

  • 100 मीटर की परिधि में केवल अधिकृत लोग ही रहेंगे, शेष को बाहर रहना होगा।

  • मतगणना स्थल व उसके आस-पास पर्याप्त सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

कानून व्यवस्था पर विशेष जोर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ और एआरओ को मतगणना कार्य सावधानी, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की शंका या समस्या की स्थिति में तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों या निर्वाचन आयोग से संपर्क करने को कहा गया है।उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी मतगणना स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहेंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, आरओ एपी बाजपेयी, एएसपी अभय सिंह, तथा उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, तुषार सैनी, रविंद्र जुआठा, गौरव पांडेय, डॉ. अमृता शर्मा, आनंद सिंह नेगी, संजय छिम्वाल, डॉ. महेश चंद्र जोशी, शैलेन्द्र सिंह, डॉ. आशुतोष जोशी, ए.के. जौन, वी.के. जैन सहित सभी एआरओ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here