रुद्रपुर: बुधवार को कल्याणी नदी में आई बाढ़ के दौरान रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी सूरज (पुत्र स्व. लेखराज कोली) की डूबने से मौत हो गई। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की सर्च टीम ने उसका शव बरामद किया।
क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा और उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने मृतक की मां को आपदा राहत मद से चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। विधायक और महापौर ने शोक व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन हरसंभव मदद के लिए पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।