रुद्रप्रयाग: तेज रफ्तार बस ने पुलिस ASI को रौंदा, मौके पर हुई मौत

रुद्रप्रयाग, जासं: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सायं हुए एक दर्दनाक हादसे में पुलिस संचार शाखा, जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात अपर उप निरीक्षक (ASI) संजीव नयन जगूड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। श्रीनगर की ओर से आ रही बस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। पूरी पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है।

हादसा जवाडी पुलिस बैरियर के समीप हुआ, जब संजीव नयन अपनी बाइक से गुजर रहे थे। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे जवाडी बाईपास और गुलाबराय के बीच श्रीनगर से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और संजीव नयन को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

संजीव नयन, मूल रूप से उत्तरकाशी के निवासी थे और वर्तमान में देहरादून में रह रहे थे। वे वर्ष 2009 में वायरलेस विभाग में भर्ती हुए थे और पिछले 7 वर्षों से रुद्रप्रयाग जिले की संचार शाखा में कार्यरत थे।

उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। विभागीय अधिकारियों और साथियों ने संजीव नयन को एक कर्मठ, विनम्र और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया है। उनकी असामयिक मृत्यु ने पुलिस विभाग ही नहीं, आम जनमानस को भी गमगीन कर दिया है।

यह भी पढ़े…हाईवे हादसा: श्रीनगर के पास भिड़े दो ट्रक, एक की जान गई, दूसरा गंभीर घायल रुद्रप्रयाग में बारिश ने मचाई तबाही, अलकनंदा-मंदाकिनी नदी उफान पर, चारधाम यात्रा पर मंडराया संकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here