Rudraprayag : रैंतोली पेट्रोल पंप के समीप देर रात हादसा, बोलेरो कैम्पर खाई में गिरने से एक की मौत

rudraprayag accident

रुद्रप्रयाग : रैंतोली पेट्रोल पंप के समीप देर रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देर रात करीब 12 बजे एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

रैंतोली पेट्रोल पंप के समीप देर रात हादसा

रूद्रप्रयाग के रैंतोली पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो कैम्पर वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा है।

सूचना मिलते ही चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, आपदा कंट्रोल रूम, 108 एम्बुलेंस और जल पुलिस को अलर्ट किया गया। सभी संबंधित टीमें रात में ही मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

बोलेरो कैम्पर खाई में गिरने से एक की मौत

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया कि बोलेरो कैम्पर वाहन नदी में गिरा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने नदी से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here