मसूरी: उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मसूरी में पुलिस के साथ विवाद में फंस गए। उनका आरोप है कि वे 22 सितंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने के लिए उत्तरकाशी से निकल रहे थे, लेकिन मसूरी में पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
मसूरी पुलिस का कहना है कि गलोगी के पास लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके कारण रास्ता बंद है और सभी वाहनों को मसूरी में रोका जा रहा था। इसी बात को लेकर विधायक संजय डोभाल और उनके समर्थकों की पुलिस से बहस हुई। विधायक लगातार देहरादून जाने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने कहा कि जब तक रोड सुरक्षित नहीं होगा, किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। करीब एक घंटे के विवाद और ड्रामे के बाद रोड खुलने के बाद विधायक देहरादून के लिए रवाना हुए।
विधायक संजय डोभाल ने कहा कि सरकार यमुनोत्री और चारधाम यात्रा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की अनदेखी, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है और वे रुकने या झुकने वाले नहीं हैं।
संजय डोभाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके विरोध-प्रदर्शन से सरकार भयभीत है और उन्हें देहरादून पहुंचने से रोकने के लिए सोची-समझी योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी से पहले छुनाखाला बैरियर पर भी उन्हें रोकने का प्रयास किया गया था। विधायक ने यह भी कहा कि यदि यही ऊर्जा और संसाधन जनता की मांगों और विकास कार्यों में लगाए जाते, तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।