RSS की नयी Demand या Suggestion!!‘अंग्रेजी की जगह हिंदी को बनाया जाए शिक्षा का माध्यम’

rss

नयी दिल्ली: आरएसएस से जुड़े एक संगठन ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सुझाव दिया है कि स्कूलों में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी को शिक्षा का माध्यम बनाया जाए तथा विदेशी भाषाओं को किसी भारतीय भाषा के विकल्प के तौर पर नहीं रखा जाए।

‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ ने शिक्षा के संदर्भ में मंत्रालय को कई दूसरे सुझाव भी दिए हैं। मसलन, आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भारतीय भाषाओं में पढ़ाई के प्रबंध करने का सुझाव दिया गया है।

उसने मंत्रालय से कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाते समय उसके सुझावों पर अमल किया जाए।न्यास के सुझावों के अनुसार अंग्रेजी भाषा को संवाद और शिक्षा के माध्यम के तौर पर अनिवार्य नहीं बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here