रुड़की: लापता युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला, हत्या की आशंका पर ग्रामीणों का हंगामा l

रुड़की: लंढौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गाधारोणा गांव निवासी 28 वर्षीय साहब सिंह, जो 29 अगस्त की सुबह दवाई लेने के लिए अपने गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से गया था, रविवार देर शाम मृत अवस्था में मिला। उसका शव मोहम्मदपुर झाल से सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ।

शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया और लक्सर–रुड़की मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने खुद सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here