Home राज्य उत्तराखण्ड रुड़की हत्याकांड: 4 साल बाद मिला न्याय, एक तरफा प्यार में हत्या...

रुड़की हत्याकांड: 4 साल बाद मिला न्याय, एक तरफा प्यार में हत्या करने वाले हैदर अली को फांसी, रिहान को उम्रकैद |

रुड़की/हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में अप्रैल 2021 में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी थी, जब हैदर अली ने एक तरफा प्यार के चलते निधि नाम की दलित युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। हैदर अली के साथ रिहान और एक नाबालिग ने भी मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था।

निधि के परिवार का आरोप था कि हैदर अली निधि से जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन जब निधि ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसने इस अपराध को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हैदर अली, रिहान, और नाबालिग को गिरफ्तार किया था।

हाल ही में, हरिद्वार की अदालत ने हैदर अली को फांसी और रिहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा, दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। वहीं, नाबालिग आरोपी का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।

निधि के परिवार में अदालत के फैसले को लेकर खुशी का माहौल है। निधि की मां अनीता ने कहा कि हैदर अली को फांसी की सजा मिलने के बाद, अब उन्हें तब और राहत मिलेगी जब वह अपनी आंखों से हैदर अली को फांसी पर लटका हुआ देख सकेंगी।

पीड़ित परिवार ने एडवोकेट संजीव वर्मा का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस मामले में उनकी ओर से नि:शुल्क पैरवी की थी और दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दिनेश सिंह, निधि के भाई ने कहा कि संजीव वर्मा ने बिना किसी शुल्क के इस केस को लड़ा और न्याय दिलाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here