
उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज की स्कूली बच्चों से की बस से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए जबकि चार बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
उत्तरकाशी के दोबाटा में रोडवेज ने स्कूल बस को मारी टक्कर
उत्तरकाशी के दोबाटा में एक रोडवेज बस ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों को स्कूल बस में बैठाया जा रहा था। इसी दौरान यमुनोत्री जानकीचट्टी से देहरादून जा रही बस ने उसे टक्कर मार दी। जिस से स्कूल बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए।
बस में कुल 30 बच्चे थे सवार
बताया जा रहा है कि स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। 30 में से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही रोडवेज बस में सवार दो यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं। जिनका इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है।