चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो, निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन….

चंपावत : चंपावत जिले के बनबसा में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव को लेकर रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा हर क्षेत्र में परचम लहराएगी और राज्य में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनाने का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर विश्वास जताया कि बनबसा में भाजपा प्रत्याशी को जीत जरूर मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह भीड़ इस बात का संकेत है कि बनबसा के लोग भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा करते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह मेहनत की है, उससे मुझे पूरा भरोसा है कि निकाय चुनाव में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी।”

कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीएम ने रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन किया और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

जनसभा के अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएं ताकि विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here