देहरादून – जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद ONGC चौक पर रफ्तार से आने वाली गाड़ियों पर कड़ा ब्रेक लगाना शुरू कर दिया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए सड़क सुधारीकरण की प्रक्रिया अब तेजी से शुरू हो चुकी है।
वर्नेबल स्पॉट पर सुधार
सड़क सुरक्षा के तहत चिन्हित वर्नेबल स्पॉट्स पर जेब्रा क्रॉसिंग और थ्रीडी स्पीड ब्रेकर बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। यह कदम दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने और सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
डीएम ने एक सप्ताह में प्रस्ताव मांगे थे
डीएम ने सड़क सुरक्षा की बैठक में विभिन्न विभागों से एक सप्ताह के भीतर सुधार के प्रस्ताव मांगे थे, ताकि शहर में दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। इसके बाद सभी संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
चौराहों पर सौंदर्यीकरण भी शुरू
शहर के प्रमुख चौराहों पर सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।
30 लाख की धनराशि स्वीकृत
इस परियोजना के तहत 30 लाख रुपये की धनराशि तत्काल स्वीकृत की गई थी और कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए गए थे।
#Dehradun #RoadSafety #TrafficManagement #RoadImprovement #SpeedBreakers #JabraCrossing #StreetBeautification #DistrictMagistrate #AccidentPrevention #SudarshanTask