हरिद्वार में एक और सड़क हादसा, पिकअप और कार की टक्कर में एक की मौत

हरिद्वार: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार लक्सर हाईवे से सामने आया है। जहाँ पर एक बेकाबू पिक अप वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिसमे हरिद्वार के एक व्यापारी की मौत हो गई।

बेकाबू पिकअप ने मारी कार को टक्कर, हादसे में एक की मौत

गुरुवार देर शाम को मिस्सरपुर स्थित मैंगो फॉर्म हाउस के पास ये हादसा हुआ। हादसे में व्यापारी बिजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत एक निजी अस्पताल पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे में उनकी पत्नी समेत चार लोगों को भी गहरी चोटें आई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के चौहान मोहल्ला निवासी टेंट हाउस कारोबारी कार से घर लौट रहे थे। कनखल थाना क्षेत्र में मिस्सरपुर स्थित मैंगो फॉर्म हाउस के करीब एक अनियंत्रित पिक अप वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार

हादसे के बाद से ही आरोपी पिकअप वाहन चालक मौके से फरार है। घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अचानक मौत की खबर सुनते ही कारोबारी के घर में कोहराम मच गया। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश और मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here