देहरादून में सड़क हादसा , सिंघनीवाला बाईपास पर बस और लोडर की टक्कर , कई घायल….

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जनपद में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सहसपुर थाना क्षेत्र के विकासनगर इलाके में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर बस और लोडर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि लोडर वाहन सड़क से नीचे जा पलटा।

हादसे में दो से तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे में दो बच्चों के मरने की भी सूचना सामने आई है, हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

 

 

 

Uttarakhand road accident, Dehradun bus accident, Shimla bypass crash, loader bus collision, Uttarakhand breaking news, Dehradun traffic accident, road mishap Uttarakhand, serious injuries accident, children dead road accident, Graphic Era hospital Dehradun, Uttarakhand police investigation, latest accident news, Dehradun loader crash, Uttarakhand live updates, Dehradun road safety news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here