ऋषिकेश – ऋषिकेश (उत्तराखंड) के मुनि की रेती में स्थित ब्रह्मानंद मोड़, जो पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, एक बार फिर से तेज रफ्तार की वजह से खौफनाक दुर्घटना का शिकार हो गया। पीडब्लूडी तिराहे के पास स्थित इस मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकरा गई। हादसे का मंजर इतना डरावना था कि मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रैक्टर ट्रॉली का ब्रेक फेल हुआ:
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह बेकाबू हो गई और पुलिस पिकेट से टकरा गई। हादसे में पुलिस पिकेट पूरी तरह से नष्ट हो गया और ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा:
घटना के समय आसपास खड़े लगभग एक दर्जन लोग जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली को बेकाबू होते हुए देख पाए, उन्होंने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पिकेट के पास खड़े लोग किसी तरह समय रहते वहां से भाग निकले, जिससे उनकी जान बच गई।
जांच जारी:
मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस हादसे ने स्थानीय लोगों के बीच खौफ का माहौल बना दिया है।
#RishikeshAccident #BrahmanandMod #TractorTrolleyCrash #HighSpeedCrash #PolicePicketCollision #BrahmanandModAccident #UttarakhandNews #RishikeshNews #RishikeshBreakingNews #SafetyAwareness