कांवड़ में उपद्रव, प्रशासन क्यों रहा बेबस?

देहरादून: देश भर में जारी कांवड़ यात्रा को लेकर इस समय माहौल गरमा गया है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से कांवड़ियों के उपद्रव की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक बाधित होने, डीजे की तेज आवाज, और कांवड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़ जैसी घटनाएं लगातार रिपोर्ट की जा रही हैं। इन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है, तो वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है।

हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहे उपद्रव को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, और धार्मिक आयोजनों की आड़ में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here