डीडीहाट विधायक का हास्यास्पद बयान, कहा पूर्व विधायक बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीते हैं…

देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा ने पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हज़ार से बढ़कर 60 हज़ार रुपये हो गई है। इस वृद्धि पर डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल का एक बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

चुफ़ाल का कहना है कि पूर्व विधायकों के कई खर्चों के कारण कभी-कभी आर्थिक तंगी हो जाती है, और वह बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीते हैं। विधायक ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते पेंशन में वृद्धि उनका हक है, जो उन्हें मिलना चाहिए।

अब सवाल यह उठता है कि उत्तराखंड का ऐसा कौनसा विधायक है, जो इस तरह की आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है? इस बयान पर अब राजनीति गर्मा गई है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

#PensionIncrease #VidhayakPension #UttarakhandPolitics #BishanSinghChufal #EconomicStruggles #PoliticalDebate #UttarakhandVidhayak #BidiAndPension

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here