हरिद्वार : बाइकर्स के स्टंट तो आम देखे जाते हैं, लेकिन इस बार हरिद्वार में एक रिक्शा चालक ने भी स्टंटबाजी कर सनसनी फैला दी। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके हर की पैड़ी के पास सुभाष घाट पर रिक्शा चालक का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में रिक्शा चालक अपनी तीन पहियों वाली रिक्शा को टेढ़ा करके केवल दो पहियों पर दौड़ाता नजर आ रहा है। वह भीड़ के बीच इधर से उधर तेजी से रिक्शा घुमा रहा था। इस खतरनाक करतब से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। हर की पैड़ी पुलिस चौकी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टंटबाज रिक्शा चालक को पकड़ लिया और चौकी ले आई। पुलिस ने उसका चालान काटते हुए उसे सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसा दुस्साहस दोबारा न करे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की स्टंटबाजी से हादसे का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के खतरनाक करतब न करें और न ही दूसरों को ऐसा करने दें।
फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस तरह के जोखिम भरे कारनामों पर सख्त रोक लगाई जा सके।