देहरादून – उत्तराखंड की उन बेटियों के लिए राहत की खबर है, जिन्होंने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन करना था। उत्तराखंड सरकार ने योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब बेटियां 20 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद, 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन में त्रुटि सुधार की सुविधा भी प्रदान की गई है।
Nanda Gaura Yojana Application Date 2024-25 Postponed
उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नंदा गौरा योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए थे। इस योजना के तहत अब तक 18032 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन कई जनप्रतिनिधियों और बेटियों ने अंतिम तिथि बढ़ाने की अपील की थी, क्योंकि कई बेटियों के आवश्यक प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाए थे।
अभिभावक जल्द बनाएं दस्तावेज: मंत्री रेखा आर्या
महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस बढ़ी हुई तिथि का स्वागत किया और कहा कि इससे उन पात्र बेटियों को मौका मिलेगा जो किसी कारणवश प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाईं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द अपने दस्तावेज पूरे कर लें ताकि उनकी बेटियों को आवेदन में कोई दिक्कत न हो।
20 दिसंबर तक आवेदन, 31 दिसंबर तक त्रुटि सुधार
अब शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए नंदा गौरा योजना में आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, ध्यान देने योग्य बात यह है कि आवेदन केवल 20 दिसंबर 2024 तक किए जा सकेंगे, उसके बाद प्राप्त आवेदनों में त्रुटि सुधार के लिए 31 दिसंबर तक का समय रखा गया है।
#NandaGauraYojana #UttarakhandGovernment #WomenEmpowerment #GirlsEducation #NandaGauraScheme2024 #ApplicationDateExtended #UttarakhandNews #MinistryOfWomenAndChildDevelopment #UttarakhandRelief