देहरादून – राम जन्म भूमि अयोध्या में उत्तराखंड सरकार को आवंटित भूमि का रजिस्ट्री हो गई है, जिससे उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी रामभक्तों को बधाई!
पूर्व में किए गए वादे के अनुरूप भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्यापुरी में उत्तराखण्ड सरकार को आवंटित की गई भूमि की आज रजिस्ट्री हो गई है, ऐसा करने वाला उत्तराखण्ड पहला प्रदेश बन गया है।
प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जय श्री राम !