देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही प्राथमिक विद्यालयों में 2100 सहायक अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में अहम निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग को भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
बैठक के दौरान मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी…क्योंकि प्राथमिक शिक्षकों का संवर्ग जिला स्तर पर ही होता है। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द ही विज्ञप्ति जारी करें और चयन प्रक्रिया को गति दें।
एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए भी खुला रास्ता
धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयासरत है। पिछले दो वर्षों में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।
हालांकि एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को शामिल किए जाने को लेकर पूर्व में अदालत में कुछ याचिकाएं दाखिल की गई थीं…जिससे प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राज्य कैबिनेट द्वारा बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन के बाद वर्ष 2017 से 2019 के बीच प्रशिक्षित एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को भी भर्ती में शामिल होने का रास्ता मिल गया है।
आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों की होगी मरम्मत
बैठक में केवल भर्ती ही नहीं…बल्कि प्रदेश के कई आपदा प्रभावित स्कूलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालयों की स्थिति का आंकलन कर बजट का प्रस्ताव तैयार करें, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।
स्थानांतरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने पर बल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रणाली को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाएगा। इसके लिए त्रिस्तरीय ढांचे को तैयार करने पर भी काम शुरू हो चुका है।
नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद भर्ती प्रक्रिया जल्द ही जमीन पर उतरने वाली है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दें।