वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल , 85,830 रुपये तक पहुंचा सोने का भाव….

दिल्ली : आज वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अप्रैल वायदा गुरुवार को 85,000 रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 85,830 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। शुरुआत में इसने 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 349 रुपये तक का उछाल लिया।

सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा

एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा अनुबंध भी 0.08 प्रतिशत या 78 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 95,580 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला। बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी का मिश्रित रुख देखा गया। जहां अप्रैल में डिलीवर होने वाला सोना 0.05 प्रतिशत के नुकसान के साथ 85,481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, वहीं मार्च में डिलीवर होने वाली चांदी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

सोने की कीमत 77,300 रुपये, चांदी 93,000 रुपये प्रति किलो | MTTV INDIA

कीमतों में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बाजार का असर

सोने और चांदी की कीमतों में इस उतार-चढ़ाव का कारण अमेरिका के शेयर सूचकांक में इनकी कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि है। जनवरी में अमेरिकी कोर सीपीआई में 0.3 प्रतिशत की अपेक्षित बढ़त के मुकाबले 0.4 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ, जिससे इन धातुओं की कीमतों में और वृद्धि हुई। इस डेटा में अनुमान से अधिक इज़ाफा हुआ, जो निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्पों की तलाश को बढ़ावा दे रहा है।

 

 

#GoldPrice #SilverPrice #MCX #CommodityMarket #Gold #Silver #Investment #MarketUpdate #GoldForecast #SilverMarket #CPIInflation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here