Home बड़ी खबर आरबीआई बना सबसे बड़ा खरीदार, खरीदा 27 टन सोना, भारत का कुल...

आरबीआई बना सबसे बड़ा खरीदार, खरीदा 27 टन सोना, भारत का कुल स्वर्ण भंडार 882 टन तक पहुंचा।

मुंबई – रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अक्तूबर 2024 में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के मुकाबले सबसे ज्यादा 27 टन सोना खरीदा। इसके साथ ही, भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब बढ़कर 882 टन हो गया है। इस भंडार में से 510 टन सोना भारत में ही मौजूद है।

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर में पूरी दुनिया के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा। इस खरीदारी में आरबीआई के बाद तुर्किये का केंद्रीय बैंक 17 टन के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पोलैंड 8 टन के साथ तीसरे स्थान पर था। यह तीन देशों के केंद्रीय बैंकों ने वैश्विक स्वर्ण खरीदारी का 60 फीसदी हिस्सा खरीदा।

चीन का केंद्रीय बैंक सोना खरीदने के मामले में चौथे स्थान पर रहा, जबकि अजरबैजान पांचवे स्थान पर था। इसके अलावा, कजाखस्तान के केंद्रीय बैंक ने पांच महीने तक सोना बेचने के बाद अक्तूबर में पहली बार सोना खरीदा।

स्वर्ण खरीद में उभरते देशों का दबदबा

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, उभरते देशों के केंद्रीय बैंकों ने स्वर्ण खरीदारी में बड़ा दबदबा कायम रखा है। आरबीआई ने इस साल जनवरी से अक्तूबर तक कुल 77 टन सोने की खरीदारी की, जो पिछले साल की समान अवधि से पांच गुना ज्यादा है। इस दौरान तुर्किये ने 72 टन और पोलैंड ने 62 टन सोना खरीदा।

सोना बेचने वाले देश

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सिंगापुर सहित कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने अक्तूबर में सोना बेचा। इन देशों में जर्मनी, मंगोलिया, जॉर्डन, थाईलैंड और फिलीपीन शामिल हैं।

#RBI #GoldPurchase #CentralBankGold #IndiaGoldReserve #WorldGoldCouncil #Turkey #Poland #GoldMarket #EmergingMarkets #IMF #GoldBuyingTrend #EconomicPower

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here