विजिलेंस की बड़ी ट्रैप कार्रवाई,DSO समेत दो गिरफ्तार
हरिद्वार : हरिद्वार जिले में देहरादून विजिलेंस की बड़ी ट्रैप कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जिला पूर्ति विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा हुआ है। हरिद्वार जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में ही विजिलेंस टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ दबोचा।बताया जा रहा है की राशन डीलर से काम के बदले ₹50 हजार की अवैध मांग किन जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर कार्रवाई को दिया अंजाम है। विजिलेंस ने रिश्वत की पूरी रकम मौके से बरामद की और दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया है।मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि रिश्वत किस काम के बदले ली जा रही थी।



