सूर्य का स‌िंह राश‌ि में प्रवेश, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका असर

surajविजन 2020 न्यूज:  ग्रहों के राजा सूर्य का 16 अगस्त को शाम 6 बजकर 39 म‌िनट पर स‌िंह राश‌ि में प्रवेश हो चुका है। सूर्य इस राश‌ि के स्वामी हैं इसल‌िए सूर्य का इस राश‌ि में आना आमतौर पर अनुकूल फल देने वाला माना जाता है लेक‌िन इस समय स‌िंह राश‌ि में राहु के साथ बुध और शुक्र भी बैठे हैं। ऐसे में स‌िंह राश‌ि में सूर्य के आने का क्या होगा परिणाम जानिए…

सूर्य का यह गोचर राजनीत‌िक मामलों में अनुकूल फल देने वाला नहीं है। सत्ता पक्ष और व‌िपक्ष के बीच टकराव बढ़ेगा। देश के कुछ स्‍थानों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोश‌िश की जा सकती है। इस महीने प्राकृत‌िक आपदाओं की भी आशंका बनी रहेगी।

जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका असर

मेष राश‌िः आपकी राश‌ि से पांचवें घर में सूर्य का गोचर आपको सेहत के मामले में परेशान कर सकता है। इस महीने आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। जो लोग श‌िक्षा के ल‌िए व‌िदेश यात्रा पर जाना चाह रहे हैं उन्हें अपने प्रयास में कामयाबी म‌िलेगी।

वृष राश‌िः राश‌ि से चौथे घर में सूर्य का गोचर नौकरी व्यवसाय में लाभ द‌िलाएगा लेक‌िन पर‌िश्रम अध‌िक करना होगा। अध‌िकार‌ियों से वाद-व‌िवाद हो सकता है, संयम से काम लें। जो लोग वाहन खरीदना चाहते हैं उनकी चाहत पूरी हो सकती है।

म‌िथुन राश‌िः आपकी राश‌ि से तीसरे घर में सूर्य का गोचर आपको अत‌ि महत्वाकांक्षी और अत‌ि-आत्मव‌िश्वासी बना सकता है,ज‌िससे आपका अहंकार और वाणी में उग्रता बढ़ सकती है। प‌िता एवं वर‌िष्ठ लोगों से सहयोग म‌िलेगा लेक‌िन इसके ल‌िए आपको संयम और समझदारी से काम लेना होगा।

कर्क राश‌िः आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा नहीं तो बनते काम भी ब‌िगड़ सकते हैं। खर्च बढ़ने से संच‌ित धन में कमी आ सकती है। सगे-संबंध‌ियो से सहयोग की अपेक्षा रखने की बजाय अपने काम पर खुद ध्यान दें। आय में वृद्ध‌ि के ल‌िए अध‌िक पर‌िश्रम करना होगा।

स‌िंह राश‌िः आपकी राश‌ि में सूर्य का चतुर्ग्रही संयोग काफी उथल-पुथल भरा रह सकता है। मानस‌िक परेशानी और तनाव बढ़ेगा। पार‌िवार‌िक जीवन में भी आपसी तालमेल की कमी हो सकती है। साझेदारों से तालमेल बनाकर चलें इसी में आपका फायदा है। वैसे इस महीने आपका आत्मव‌िश्वास बढ़ेगा और कई मामलों चली आ रही उलझन सुलझेगी।

कन्या राश‌िः आपकी राश‌ि से बारहवें घर में सूर्य का गोचर आपके बजट को ब‌िगाड़ने का काम कर सकता है। तनाव और स्वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी से आराम में कमी रहेगी। आंखों में तकलीफ हो सकती है।

तुला राश‌िः सूर्य का यह गोचर आपकी राश‌ि से ग्यारहवें घर में होने जा रहा है। आर्थ‌िक मामलों में आपके ल‌िए यह गोचर कुल म‌िलाकर अनुकूल रहना चाह‌िए। लेक‌िन अपनी आय को लेकर आप असंतुष्ट और न‌िराश रह सकते हैं। छात्रों को पढ़ाई के मामले में लापरवाही से बचना होगा। संतान पक्ष को लेकर च‌िंता बढ़ सकती है।

वृश्च‌िक राश‌िः नौकरी में अध‌िकार‌ियों से तालमेल बनाकर रखें, सहयोग म‌िलेगा। आय में वृद्ध‌ि के प्रयास सफल होंगे। ब‌िते द‌िनों कार्यक्षेत्र में जो परेशानी आ रही थी उसमें कमी से राहत महसूस कर सकते हैं।

धनु राश‌िः भाग्य का साथ म‌िलने से जीवन में कई क्षेत्रों में अनुकूलता महसूस करेंगे। प‌िता के साथ अनबन की आशंका है, संयम से काम लें। धर्म-कर्म के प्रत‌ि ध्यान दें तो यह महीना आपके ल‌िए म‌िला जुलाकर अच्छा रहेगा।

मकर राश‌िः पार‌िवार‌िक जीवन में परेशानी बढ़ेगी। व‌िरोधी सक्र‌िय होंगे, सावधान रहें। सेहत के मामले में भी आपको लापरवाही से बचना होगा।

कुंभ राश‌िः मानस‌िक परेशानी बढ़ेगी, क‌िसी बात को लेकर उलझन में रह सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।

मीन राश‌िः छठे राश‌ि में सूर्य का गोचर आपके प्रभाव को बढ़ाने का काम करेगा, व‌िरोध‌ियों को मात दे सकते हैं, स्वास्‍थ्य में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। अन‌िद्रा की श‌िकायत हो सकती है। बचत में कमी होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here