मुंबई – अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की पहले दिन की कमाई के अंतिम आंकड़े आ गए हैं। फिल्म ने शुक्रवार देर रात तक मिले रुझानों से भी ज्यादा कमाई की है। अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली ये हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने इस साल के पहले महीने में रिलीज शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की पूरे देश में पहले दिन हुई कमाई से करीब सात करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं।
निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने साउथ सिनेमा के दर्शकों का दिल तो जीता ही, इसके हिंदी संस्करण ने भी करीब करीब उतनी ही कमाई की है जितनी कमाई साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ ने की थी। अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपने दक्षिण भारतीय संस्करणों से 9.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 63.80 करोड़ रुपये रहा है। ये बीती रात के 60 करोड़ के रुझान से कहीं ज्यादा है।
अंतिम आंकड़ो के मुताबिक फिल्म का भाषावार कलेक्शन इस प्रकार रहा:
एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन
भाषा कलेक्शन करोड़ रुपये में
हिंदी – 54.75
तेलुगु – 8.55
तमिल – 0.40
मलयालम – 0.01
कन्नड़ – 0.09
कुल – 63.80
गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘एनिमल’ ने यह रिकॉर्ड लंबे अंतर से तोड़ दिया है। सिर्फ हिंदी संस्करण की बात करें तो उसमें भी ये फिल्म ‘पठान’ की कमाई से रत्ती भर ही पीछे रही है। फिल्म ‘पठान’ ने सिर्फ हिंदी में पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि ‘एनिमल’ का कलेक्शन 54,75 करोड़ रुपये रहा।
रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी की टॉप 5 फिल्में
फिल्म पहले दिन की कमाई (करोड़ रुपये में)
जवान (2023) – 75 करोड़
एनिमल (2023) – 63 करोड़
पठान (2023) – 57 करोड़
वॉर (2019) – 53.35
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) – 52.25