रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामनगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें कुल मिलाकर 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है।
पहला मामला बेरिया पोस्ट आरटीसी हेमपुर निवासी हरजिन्दर पाल पुत्र सरजीत का है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी विशाल पुंडीर निवासी शिमलाना, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने 3,25,000 रुपये की ठगी की। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर संख्या 329/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला जसपुरिया लाइन रामनगर निवासी श्रद्धा सिंघल पुत्री अरविन्द कुमार सिंघल का है। पीड़िता ने बताया कि साइबर ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 79,481 रुपये और डेबिट कार्ड से 1,00,067.60 रुपये निकाल लिए। इस पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 331/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच में दोनों मामलों की पुष्टि हुई है और पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पहले मामले में करीब साढ़े तीन लाख रुपये और दूसरे मामले में डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और ठगी के तरीकों की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर, नौकरी दिलाने के झांसे या अज्ञात लिंक/कॉल पर भरोसा न करें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



