विज़न 2020 न्यूज: नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रसिद्ध फिल्मकार राकेश रोशन को थोड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल कुछ दिनों की के लिए रोक लगा दी है। कोर्ट ने साफ किया कि इस अवधि में पुलिस उनके खिलाफ कोई उत्पीड़नात्मक कारवाई नहीं करेगी। हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई में राकेश रोशन ने एफआईआर के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया। आज न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ ने आदेश दिए कि अगली सुनवाई 19 सितंबर तक राकेश रोशन को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। अगली सुनवाई के बाद ही तय होगा कि उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए या नहीं। आपको बता दें कि देहरादून के डालनवाला थाने में राकेश रोशन के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज है। शिकायतकर्ता ने राकेश रोशन पर उनके उपन्यास के अंश की चोरी कर उन्हें फिल्म कृष थ्री में शामिल करने का आरोप लगाया है।