
उधम सिंह नगर: पहाड़ों में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश अब तराई क्षेत्रों में अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। खासतौर पर उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और बैतूल क्षेत्र में बारिश का असर भयावह हो गया है। गुरुवार सुबह से ही बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
जलमग्न हुए सितारगंज के इलाके, लोग फंसे
सितारगंज तहसील के अरविंद नगर, शक्तिफार्म नंबर 9, लोका, गौठा, नकहा, बमनपुरी, झाड़ी गांव और सिसौना जैसे इलाके जलमग्न हो चुके हैं। कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं, कुछ ग्रामीण इलाकों में लोग बाढ़ के पानी के बीच फंस गए हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
लक्खा पुल बना खतरे की घंटी
सूखी नदी पर बना लक्खा पुल, जो सितारगंज को शक्ति फार्म से जोड़ता है, वर्तमान में ओवरफ्लो हो गया है। पुल के ऊपर से नहर का पानी बह रहा है, जिससे स्थिति बेहद भयावह बन गई है। प्रशासन ने इस पुल से आवागमन पूरी तरह रोक दिया है और लोगों को नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
नदियां उफान पर, बाढ़ की आशंका
क्षेत्र में बहने वाली बैगुल, सूखी और कैलाश नदियां उफान पर हैं। कैलाश नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे गौरी खेड़ा, बिज्टी पटिया, कल्याणपुर, तुर्कातिसौर, नकुलिया, साधूनगर, चीकाघाट, करघटिया, पिंडारी और सैजना जैसे गांवों में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है।
प्रशासन अलर्ट मोड में, रेस्क्यू जारी
जिलाधिकारी कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू टीमों को रवाना किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अब तक किसी जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

जिला प्रशासन की अपील:
लोग नदियों और नालों के आसपास न जाएं।
बाढ़ की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचना दें।
अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है।



