UP में बारिश का कहर: 22 जिलों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, तापमान में आई गिरावट l

UP: पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश को देखते हुए यूपी के कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। 

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश ने जमकर दस्तक दी है। सोमवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी थमा नहीं। लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में अलर्ट जारी किया है, वहीं कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

कहां-कहां बारिश का अलर्ट?

  • ऑरेंज अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश): सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर

  • येलो अलर्ट (भारी बारिश): प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, एटा, इटावा, अमरोहा, संभल सहित कुल 22 जिले

इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद:

बारिश और जलभराव को देखते हुए मेरठ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में 2 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

लखनऊ में झमाझम बारिश, पारा गिरा:

राजधानी लखनऊ में सोमवार को 28.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते दिन का अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री गिरकर 29.1°C हो गया, जिससे गर्मी से राहत मिली। ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।

कब थमेगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं। इसके बाद प्रदेशभर में धूप खिलने और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

 लोगों की ज़ुबानी:

“पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, सड़कों पर जलभराव हो गया है। स्कूल बंद हैं और बच्चे घर पर ही हैं।” – एक अभिभावक, मेरठ से।

 अपडेट रहें, सुरक्षित रहें!

अगर आप इन जिलों में हैं तो मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here