उत्तरकाशी – प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी। भारी बारिश के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर बंद। गंगोत्री हाईवे नेताला के पास बाधित।
यमुनोत्री हाईवे तीन जगह बंद। राना चट्टी के समीप, डबरकोट के पास व किसाला बैंड के पास बंद। गंगोत्री में BRO और यमनोत्री राजमार्ग को NH खोलने में जुटा।