उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने करवट ली और पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हुई। इसी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली। जिस से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट
उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने ऐसी करवट ली कि लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। पहाड़ों पर तो बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ ही लेकिन मैदानी इलाकों में भी बारिश से तापमान कम होने से ठंड महसूस होने लगी। जहां एक ओर केदारनाथ और हेमकुंड सहित बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर देहरादून समेत अन्य इलाकों में हुई बारिश ने अक्टूबर में ही दिसंबर वाली ठंड का एहसास कराया।
आज भी कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बौछार हो सकती है। वहीं 4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। आज प्रदेश के पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ही बर्फबारी (4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की संभावना है।
आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान
बारिश और बर्फबारी के साथ ही आज प्रदेश के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जबकि बात करें आठ अक्टूबर के मौसम की तो प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा।