उत्तराखंड में राधा रतूड़ी बनीं राज्य की नई मुख्य सूचना आयुक्त, शासन ने जारी किया आदेश…

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी को राज्य की नई मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया है। शासन ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। यह नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के तहत राज्यपाल के आदेश से की गई है और यह पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। राधा रतूड़ी इस पद पर तीन वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (जो पहले हो) तैनात रहेंगी।

राधा रतूड़ी राज्य की चौथी पूर्व मुख्य सचिव हैं जिन्हें राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य सूचना आयोग के गठन के बाद, इसके पहले मुख्य सूचना आयुक्त डॉ. आरएस टोलिया थे, जो मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी बने थे। इसके बाद पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल और शत्रुघ्न सिंह भी सीआईसी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

इसके अलावा, आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा भी राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बन चुके हैं।

राधा रतूड़ी की सीआईसी के रूप में नियुक्ति के बाद अब राज्य सूचना आयोग में दो खाली पदों पर राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन के अनुसार, यह प्रक्रिया अभी चल रही है और जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति की जानकारी दी जाएगी।

#RadhaRaturiAppointment #ChiefInformationCommissioner #UttarakhandNews #RighttoInformationAct #StateInformationCommission

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here