विजन 2020 न्यूज: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कबूतरबाज गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि देहरादून के कई युवकों को इस कबूतरबाज ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की चपत लगाई है। पुलिस ने इस कबूतरबाज को पंजाब के फगवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पंजाब का यह गिरोह करीब दो माह पहले दून आया था और बीती तीन अगस्त को फरार हो गया था। इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जिलों में दबिश दी थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने देहरादून से कई कबूतरबाजों को पकड़ा है। जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह एक जगह थोड़े समय ही रुकता है और लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर फरार हो जाता है। कबूतरबाजों का यह गिरोह दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में सैकड़ों लोगों को ठग चुका है।