पीटीए शिक्षकों का आज CM आवास कूच, आठ वर्षों की सेवा के बावजूद मानदेय से वंचित l
उत्तराखंड: उत्तराखंड के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षक आज एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे। शिक्षकों का आरोप है कि वे बीते आठ वर्षों से शिक्षा व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें सरकारी मानदेय से वंचित रखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने पूर्व में नियुक्त कुछ शिक्षकों को तदर्थ आधार पर सरकारी मानदेय का लाभ प्रदान किया है, लेकिन पीटीए शिक्षकों को जानबूझकर इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया। उन्होंने कहा कि संगठन की एक सूत्रीय मांग — “सरकारी मानदेय का समान अधिकार” — को लेकर लंबे समय से शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जा रहा है, लेकिन शासन की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।
इस उपेक्षा और भेदभाव से आक्रोशित होकर अब शिक्षकों ने CM आवास कूच का निर्णय लिया है।