हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा , पुलिस ने किया भंडाफोड़….

हरिद्वार : एसएसपी डोबाल का कड़ा रुख जारी है, और जिस्मफरोशी के शौकिनों के खिलाफ उनकी कार्रवाई में कोई कमी नहीं आ रही। इसके तहत अब हरिद्वार जिले के पवित्र धार्मिक स्थल कलियर में भी अवैध देह व्यापार का कारोबार उजागर हुआ है। कलियर में थाना कलियर और ए.एच.टी.यू. (Anti Human Trafficking Unit) की संयुक्त टीम ने ईद के त्योहार के दौरान गुप्त सूचना पर एक बड़ी छापेमारी की, और हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे देह व्यापार के कारोबार पर करारी चोट मारी।

एसएसपी डोबाल ने साफ तौर पर कहा, “धार्मिक स्थलों सहित हरिद्वार जिले की गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है, और गलत को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने इस दौरान अपनी कार्रवाई का संदर्भ देते हुए कहा कि पहले भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन गेट और रुड़की बस अड्डे पर जिस्मफरोशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके कुछ तत्व अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पवित्र स्थल पिरान कलियर स्थित बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब पर छापा मारा। इस हेल्थ क्लब का इस्तेमाल देह व्यापार के धंधे के लिए किया जा रहा था। छापेमारी में पुलिस ने 04 महिलाओं और 05 पुरुषों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ थाना कलियर में अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस गिरोह का modus operandi था कि यह लोग गरीब महिलाओं और लड़कियों को पैसे का लालच देकर हेल्थ क्लब में लाकर उन्हें जिस्मफरोशी में धकेल देते थे। इस गतिविधि के जरिए यह लोग पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा और माहौल को भी बिगाड़ रहे थे। फिलहाल, फरार चल रहे मुख्य आरोपी बॉबी और अय्युब की तलाश जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here