हरिद्वार – हरिद्वार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देह व्यापार में संलिप्त 19 लोगों की गिरफ्तारी की कलियर-सोहलपुर रोड़ स्थित रहमत साबरी गेस्ट हाउस से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 8 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस ने देह व्यापार गिरोह चलाने वाले सरगना मुफ्तफा को भी दबोचने में सफलता हासिल की। मुस्तफा बाहर से अपने गेस्ट हाउस पर गरीब महिलाओं और लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार का धंधा करवाता था। मुस्तफा पर पूर्व में भी देह व्यापार के चार मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस और एएचटीयू को सूचना मिली थी कि कलियर थाना क्षेत्र में अनैतिक व्यापार धड़ल्ले से जारी है। सूचना पर एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई और मौके से 8 महिलाओं तथा 11 पुरुषों कुल मिलाकर 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई। गेस्ट हाउस से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। एक नाबालिग को भी रेस्क्यू किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।