उत्तराखंड में प्रॉपर्टी निवेश हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा सर्किल रेट

देहरादून: अगर आप उत्तराखंड में ज़मीन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपकी जेब पर अब पहले से ज़्यादा बोझ पड़ेगा। रविवार से प्रदेशभर में नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं, जिससे जमीन की रजिस्ट्री कराते समय स्टांप ड्यूटी भी ज्यादा देनी होगी। औसतन 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है…जबकि देहरादून में अकृषि भूमि के रेट में अधिकतम 22 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
राजधानी देहरादून में सबसे महंगी जमीन वाली राजपुर रोड पर भी सर्किल रेट में इज़ाफा हुआ है। घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक की भूमि दर अब 62 हजार से बढ़कर 68 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई है…यानी 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
यह आदेश जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा द्वारा जारी किया गया है। नए सर्किल रेट लागू होने से अब 1044 अकृषि और 536 कृषि क्षेत्रों में भूमि खरीद फरोख्त महंगी हो गई है। इनमें सदर क्षेत्र के 586 अकृषि और 174 कृषि क्षेत्र भी शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार 50 ऐसे क्षेत्र हैं जहां सर्किल रेट में 22 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। खासतौर से उन इलाकों में जहां से प्रशासन को राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना है। शासन को भेजा गया प्रस्ताव करीब 8 महीने बाद स्वीकृत हुआ है।

प्रमुख इलाकों में नए सर्किल रेट इस प्रकार हैं:
क्षेत्र पहले (₹/वर्गमीटर) अब (₹/वर्गमीटर)
घंटाघर से आरटीओ कार्यालय ₹62,000 ₹68,000
आरटीओ कार्यालय से मसूरी बाईपास ₹55,000 ₹60,000
घंटाघर से बल्लूपुर ₹50,000 ₹55,000
गांधी रोड से सहारनपुर चौक ₹50,000 ₹55,000
प्रिंस चौक से रिस्पना पुल ₹50,000 ₹55,000
ईसी रोड ₹50,000 ₹55,000
सुभाष रोड ₹50,000 ₹55,000
बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला ₹45,000 ₹50,000
रिस्पना पुल से रेलवे फाटक ₹45,000 ₹50,000
रिस्पना पुल से जोगीवाला ₹45,000 ₹50,000
बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर ₹35,000 ₹40,000
जोगीवाला से कुआंवाला ₹35,000 ₹40,000
सहस्रधारा रोड (आईटी पार्क तक) ₹35,000 ₹40,000
आईटी पार्क से छतरी चौक ₹27,000 ₹30,000
सहारनपुर रोड से हरिद्वार रोड तक ₹27,000 ₹30,000
लालपुल-कारगी रोड ₹27,000 ₹30,000
रिंग रोड (जोगीवाला) ₹27,000 ₹30,000
शिमला बाईपास रोड ₹18,000 ₹22,000
चंद्रबनी रोड ₹18,000 ₹22,000
माजरा रोड ₹18,000 ₹22,000
मोथरोवाला (फायरिंग रेंज तक) ₹18,000 ₹22,000
कारगी चौक से बंजारावाला ₹18,000 ₹22,000
रायपुर-थानो रोड ₹18,000 ₹22,000
दूरी के हिसाब से रेट तय:
सर्किल रेट में इस बार भी पहले की तरह प्रमुख मार्गों से दूरी के आधार पर दरें निर्धारित की गई हैं।
प्रमुख सड़कों से 50 मीटर तक की दूरी वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक रेट तय किया गया है।
50 मीटर से 350 मीटर के बीच मध्यम रेट रखा गया है,
जबकि 350 मीटर से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों के लिए दरें अपेक्षाकृत कम हैं।
नए सर्किल रेट का क्या असर होगा?
जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री की लागत बढ़ेगी
स्टांप शुल्क पहले की तुलना में ज्यादा देना होगा
कई क्षेत्रों में बिक्री की दरें भी बढ़ने की संभावना
सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी का अनुमान
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने सभी खरीददारों और विक्रेताओं से अपील की है कि वे नए सर्किल रेट के अनुसार ही रजिस्ट्री कराएं…और लेनदेन से पहले वर्तमान रेट की जानकारी ज़रूर प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here